अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
दिनांक 31.12.2024 को थाना खालापार पुलिस फक्करशाह चौक पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 01 व्यक्ति फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाईकिल लेकर आने वाला है। कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाईकिल सवार आता हुआ दिखायी दिया जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार द्वारा तेजी से वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल, कूटरचित दस्तावेज तथा फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 01/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/317(5) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* . फैसल पुत्र रियासत निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* मुशर्रफ पुत्र रियासत निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
*बरामदगी-*
➡️ एक पल्सर मोटरसाईकिल
➡️ फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP12BH7179
➡️ कूटरचित आरसी, बीमा व आधार कार्ड की छायाप्रति
➡️ एक मोबाईल फोन
*पूछताछ का विवरण-*
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह तथा उसका भाई फैसल (वांछित) मिलकर एक गिरोह चलाते हैं। हमलोग विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों की चोरी करते है तथा फर्जी तरीके से गोदकर उनका इंजन व चेसिंस नंबर बदल देते हैं। उसके बाद फैसल उनके कूटरचित आरसी व अन्य दस्तावेज तैयार करता है तथा मैं ओएलएक्स आदि पर मोटरसाईकिल को बिक्री के लिये डाल देता हूं। जैसे ही कोई ग्राहक मिलता है उसे मोटरसाईकिल बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है तथा बाद में हम प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं। आज मैं मोटरसाईकिल को बेचने के लिये मुजफ्फरनगर आया था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 398 मौ0 वकार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 730 गवेन्द्र कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l