आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हेमन्त कुमार एवं थाना प्रभारी सिखेडा बिजेन्द्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.08.2023 को थाना सिखेडा पुलिस एवं एसओजी प्रथम मय सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को सिखेडा दाहखेडी मार्ग रजवाहा पटरी से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल फोन व 01 तमंचा मय 04 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* नईम कुरैशी पुत्र युसुफ कुरैशी निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 01 मोटरसाईकिल (थानाक्षेत्र जानसठ से लूटी गई)
✅ 01 मोबाईल फोन।
✅ 01 तमंचा मय 04 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त नईम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 274/18 धारा 302/394 भादवि थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 891/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 121/08 धारा 302/201 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 234/08 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 1067/08 धारा 302/307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 1239/12 धारा 302, 120(बी) भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 1597/08 धारा 384/506 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 1716/10 धारा 386/506 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 419/09 धारा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 2127/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 491/10 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना सदर बाजार, मेरठ।
*12.* मु0अ0सं0 143/2012 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 280/2012 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 653/05 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 563/05 धारा 302/394/411/120बी भादवि थाना कमला मार्केट, दिल्ली।
*16.* मु0अ0सं0 835/2012 धारा 302/394/307 भादवि थाना करोल बाग, दिल्ली।
*17.* मु0अ0सं0 926/08 धारा 302 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*18.* मु0अ0सं0 697/18 धारा 392/411 भादवि थाना मंगलौर, हरिद्वार।
*19.* मु0अ0सं0 701/18 धारा 392/411 भादवि थाना मंगलौर, हरिद्वार।
*20.* मु0अ0सं0 702/18 धारा 307 भादवि थाना मंगलौर, हरिद्वार।
*21.* मु0अ0सं0 703/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना मंगलौर, हरिद्वार।
*22.* मु0अ0सं0 24/18 धारा 394/411 भादवि थाना झबरेड़ा, हरिद्वार।
*23.* मु0अ0सं0 389/18 धारा 392 भादवि थाना भगवानपुर, हरिद्वारा।
*24.* मु0अ0सं0 167/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मंगलौर, हरिद्वार।
*25.* मु0अ0सं0 151/23 धारा 392 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*26.* मु0अ0सं0 108/23 धारा 397 भादवि थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
*27.* मु0अ0सं0 112/23 धारा 392 भादवि थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
*28.* मु0अ0सं0 133/23 धारा 394 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 दीपक चौधरी मय एसओजी टीम प्रथम व सर्विलांस टीम।
*3.* उ0नि0 लोकेश कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2152 मोहित थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2151 सौरभ सैनी थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2232 नरेश कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2228 हरिओम थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2224 अर्जुन थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*नोटः- घायल/गिरफ्तार अभियुक्त नईम उपरोक्त शातिर किस्म का लुटेरा/हत्यारा प्रवृत्ति का अपराधी है तथा थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर(एचएस नं0 525ए) अपराधी है। जिसके विरुद्ध 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं जिसके विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l