
जिले मे बढती अपराधिक घटनाओ के मद्देनजर झबरेडा पुलिस ने बाहरी प्रदेशो से आये मजदूर, पटरी रेडी वालो का सत्यापन अभियान चलाकर 10 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर जाकर सत्यापन किया और 06 संदिग्ध दिखने वाले लोगो को गिरफ्तार किया आपको बता दे कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिस कडी मे थाना झबरेड़ा*
डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों के लिए जारी किए गए निर्देश के तहत थाना झबरेड़ा पुलिस ने आज दिनांक 29.05.2023 को टीम बनाकर इकबालपुर व लखनौता में निवासरत किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 02 मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकेके 10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए। अभियान के दौरान 10 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम ने सत्यापन की कार्रवाई के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l