August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लोन दिलाने के नाम पर मुक बधिर के साथ धोखाधडी, बैक के एजेंट ने ठग लिये करीब आठ लाख रूपये।

राकेश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) स्टेट हैड हरियाणा पंजाब

बराड़ा। लोन दिलाने के नाम पर एक एजेंट ने अपने बैंक मैनेजर रिश्तेदार से मिलकर राजौली की एक महिला एवं उसके दिव्यांग से लाखों रुपये ठग लिए। राजौली निवासी शीलवती ने बराड़ा थाने में दी शिकायत में बताया कि बेटा संजीव कुमार जो बोलने में अक्षम यानि मूक है, उसका पंजाब नेशनल बैंक बराड़ा ब्रांच में सेविंग अकाउंट है। पिडित ने बताया कि वर्ष 2023 में मौजगढ़ निवासी मनप्रीत मान ने एजेंट जफर खान से उन्हें पीएनबी बराड़ा ब्रांच से लोन दिलाने की बात कही। जफर खान ने बताया कि पीएनबी बराड़ा ब्रांच का मैनेजर उसका रिश्तेदार है। शीलावंती ने कहा कि मनप्रीत मान ने जफर खान और बैंक मैनेजर के साथ मिलकर उसे पीएनबी बराड़ा ब्रांच से 13 भैसों की लिमिट और मकान की लिमिट नौ लाख 90 हजार रुपये का आश्वासन दिया और मनप्रीत मान मकान की असल रजिस्टरी उनसे ले गया।

आरोपियों ने उनके लोन की लिमिट नौ लाख 90 हजार रुपये करवा दी। आरोपियों ने धोखाधड़ी से बैंक मैनेजर के साथ मिलकर आठ मई 2023 का मनप्रीत मान की मां लकविन्द्र के खाते में साढ़े तीन लाख और जफर खान के खाते में चार लाख 10 हजार 800 रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने उनके कुल सात लाख 60 हजार 800 रुपये हड़प लिए।

इसके संबंध में शीलवती ने अक्टूबर 2023 में एसपी को शिकायत दी। जिस पर आरोपियों ने उन्हें छह लाख 46 हजार के दो चेक उन्हें दिए, लेकिन वे दोनों चैक बाउंस हो गए। उसके बाद शीलवती अपने बेटे विक्रम और शेर सिंह के साथ आरोपियों के पास पैसे मांगने जाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं, बराड़ा थाना पुलिस ने इस संबंध में मनप्रीत मान, जफर खान और पीएनबी बराड़ा ब्रांच मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed

Share