September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पुलिस और शातिर भैस चोरो की मुठभेड मे पुलिस के हत्थे चढे चार बदमाश, गोलीबारी मे दो बदमाश हुए घायल,पुलिस ने चोरी की चार भैसे और अवैध हथियार किये बरामद।

मुजफ्फरनगर की कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल के नेतृत्व में आज दिनांक 09.02.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भैंस चोरी के अभियोग का 08 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अभियुक्त घायल सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्तगण से शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए 04 भैसों को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप ट्रक व अवैध शस्त्र भी बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 8/9.02.2024 की रात्रि को न्याजुपूरा डेरी से 04 भैंसों को चोरी किया गया था। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-64/2024 धारा-380 भादवि पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
आज दिनांक 09.02.2024 को गठित पुलिस टीम शाहपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक महिन्द्रा पिकअप गाडी नम्बर UP 32 MN 0834 को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को न रोकते हुए उसे तेजी से शहर की तरफ दौड़ाने लगा। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त गाडी का पीछा किया तथा ग्राम मीरापुर के पास रजवाहे पर उक्त पिकअप को घेर कर रोक लिया। पिकअप में सवार बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची तथा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये तथा 02 बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया। इस दौरान 01 बदमाश ईंख के खेतों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा काम्बिंग की जा रही है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 भैंस(मु0अ0स0-64/2024 धारा-380 भादवि से सम्बन्धित), 01 महिन्द्र पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उन्होने शेष 02 भैंसों को ग्राम खटायन थानाक्षेत्र खतौली में छिपा के रखा गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण द्वारा बताये गये स्थान से शेष 02 भैसों को बरामद कर लिया गया है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* इरफान पुत्र वली मौहम्मद उर्फ गुलफान निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। (घायल)
*2.* फैजान पुत्र उस्मान निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। (घायल)
*3.* आरिफ पुत्र नसीम अहमद निवासी विलासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर।
*4.* सुऐब पुत्र भूरा निवासी अम्बा विहार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा व 02 जिन्दा कारतूस ।
*2.* 01 महेंद्रा पिक अप गाडी नम्बर UP-32 MN-0834 (घटना में प्रयुक्त)
*3.* 04 भैंस (मु0अ0स0-64/2024 धारा-380 भादवि से सम्बन्धित)

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*

▶️ इरफान उर्फ गुलफाम पुत्र वली मौहम्मद निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर (घायल)
*1.* मु0अ0स0-749/2016 धारा- 392/411 भादवि थाना-नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0स0-851/2016 धारा- 2/3गैंगेस्टर एक्ट थाना-नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 64/2024 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

▶️ फैजान पुत्र उस्मान निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर (घायल)
*1.* मु0अ0स0-749/2016 धारा- 392/411 भादवि थाना-नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0स0-851/2016 धारा- 2/3गैंगेस्टर एक्ट थाना-नई मंडी , मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 64/2024 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

▶️ आरिफ पुत्र नसीम अहमद निवासी विलासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
*1.* मु0अ0स0-111/022 धारा-307/34/399/402 भादवि थाना-कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।
*2.* मु0अ0स0-112/22 धारा- 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना-कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।
*3.* मु0अ0सं0- 64/2024 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

▶️ सुऐब पुत्र भूरा निवासी अम्बा विहार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर
*1.* मु0अ0सं0- 64/2024 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*घायल/गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार अत्री थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 590 अनिल कुमार,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 70 शिवओम भाटी,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 206 प्रवीन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 231 सुरेन्द्र अधाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1913 अशफाक,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1033 सचिन कुमार ,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 730 गवेन्द्र सिहं थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share