August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर मे रक्षक ही बन गया भक्षक,दरोगा ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ किया दुराचार, पहले से दो बच्चो का बाप है आरोपी दरोगा,एसएसपी ने एसपी देहात को सौंपी जांच।

 

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने वर्तमान में मेरठ ईओडब्ल्यू शाखा में तैनात एक दरोगा पर लंबे समय तक दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़िता को विवाद में मदद करने व झूठे मामले में परिजनों को जेल भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। एसएसपी ने एसपी देहात को जांच के आदेश दिए हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने सोमवार देर शाम एसएसपी अभिषेक सिंह से शिकायत कर कहा था कि 2019 में गांव में ही रहने वाले उसके चाचा व पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद के दौरान भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी पर तैनात दरोगा उनके संपर्क में आया और मदद करने के बहाने घर आने लगा था। संपर्क बढ़ा कर उसने खुद को अविवाहित बता कर उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। तबादला होने पर वह मेरठ चला गया और वर्तमान में ईओडब्ल्यू शाखा में है।

इसके बाद उसके शादीशुदा होने और दो बच्चे होने का पता चला। इस बारे में कहने पर दरोगा ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। कई बार मुजफ्फरनगर के होटलों में बुलाकर दुष्कर्म किया। मिलने से मना करने पर दरोगा ने उसके पिता को झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गई। परेशान होकर बीए फाइनल के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। पीड़िता ने दारोगा के खिलाफ व्हाट्सएप चेटिंग के साथ ही फोटो भी एसएसपी को दिए हैं। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी देहात संजय कुमार को सौंपी है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच में आरोप सिद्ध होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

 

You may have missed

Share