युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
*पीड़ित महिला ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए* *सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र लिखकर भेजा*
*पहले प्रेम जाल में नाबालिक लड़की को फसाया, फिर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये, आहत होकर लड़की ने की आत्महत्या* *आरोपी तैय्यब पर धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है*
इस फोटो मे दिख रहा युवक कितना शातिर इस बात का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि इस शैतान जैसी शक्ल वाले राक्षक ने एक मासूम लडकी को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया आपको बता दे *मामला जनपद सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली का है पीड़ित महिला रुखसाना ने* *बताया मेरी नाबालिग पुत्री को* *प्रेम जाल में फंसा कर उकसाया और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया जिसके चलते मेरी लड़की दुनिया को अलविदा कह गई लेकिन आरोपी युवक तैय्यब *काफी दिनों से फरार है करीब एक महीना हो चुका है* *अब तक तैय्यब* *की गिरफ्तारी नहीं हुई है* *बताया जा रहा है कि तैय्यब के परिवार की ओर से पीड़ित को धमकी भी मिल रही है*
*वहीं थाना देहात कोतवाली मनोज कुमार इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मुख्य आरोपी फरार है जो सऊदी अरब में है पुलिस टीम अपनी तरफ से कार्यवाही कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा अब देखना यह होगा थाना देहात कोतवाली पुलिस कब तक कार्रवाई करती है और मुख्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त में कब आएगा और पीड़ित परिवार को कब इंसाफ मिलेगा क्योंकि नाबालिग लड़की की मौत को एक महीना हो चुका है और अपराधी सऊदी अरब नौकरी कर रहा है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l