योगी राज मे अपराधीयो को पुलिस ने इस कदर निष्क्रिय कर रखा है कि अपराधियो की अम्मा दुआओ पर दुवाये मांग रही है लेकिन योगी की पुलिस हर दुवा को काटने का हुनर रखती है अब शहर हो या गांव आपराधी भीगी बिल्ली की मानिंद दुबके हुये है यदा कदा अपराधी पुलिस की दी गई सीख से दाये बाये सरकते है तो उनकी जगह जेल मे नजर आती है ताजा मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली छेत्र का है जहा एक तमंचेबाज अपने तमंचे सहित कीसी वारदात को अंजाम देने की कौशिक कर ही रहा था कि कप्तान विनीत जायसवाल के तेज तर्रार कोतवाल आनंद देव मिश्रा के रामलीला टिल्ला इंचार्ज मनोज शर्मा के हत्थे चढ गया पुलिस की गिरफ्त मे आने के बाद ही नौशाद पुत्र मौ0 नईम निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर को ये अहसास हुआ कि बाबा बुलडोर की पुलिस से बचना कितना मुश्किल है पकडे गये अभियुक्त के अपराथो की कुण्डली खंगाली जा रही है और ये अवैध तमंचा इसने कहां से खरीदा उसकी तलाश भी की जा रही है फिलहाल आरोपी नौशाद से एक अदत तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे *मु0अ0सं0 508/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया
मुजफ्फरनगर से अक्षय ठाकुर की रिपोर्ट
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l