August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

क्राइम कैपिटल मे तमंचेबाज के मंसूबे हुए फेल

योगी राज मे अपराधीयो को पुलिस ने इस कदर निष्क्रिय कर रखा है कि अपराधियो की अम्मा दुआओ पर दुवाये मांग रही है लेकिन योगी की पुलिस हर दुवा को काटने का हुनर रखती है अब शहर हो या गांव आपराधी भीगी बिल्ली की मानिंद दुबके हुये है यदा कदा अपराधी पुलिस की दी गई सीख से दाये बाये सरकते है तो उनकी जगह जेल मे नजर आती है ताजा मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली छेत्र का है जहा एक तमंचेबाज अपने तमंचे सहित कीसी वारदात को अंजाम देने की कौशिक कर ही रहा था कि कप्तान विनीत जायसवाल के तेज तर्रार कोतवाल आनंद देव मिश्रा के रामलीला टिल्ला इंचार्ज मनोज शर्मा के हत्थे चढ गया पुलिस की गिरफ्त मे आने के बाद ही नौशाद पुत्र मौ0 नईम निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर को ये अहसास हुआ कि बाबा बुलडोर की पुलिस से बचना कितना मुश्किल है पकडे गये अभियुक्त के अपराथो की कुण्डली खंगाली जा रही है और ये अवैध तमंचा इसने कहां से खरीदा उसकी तलाश भी की जा रही है फिलहाल आरोपी नौशाद से एक अदत तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे *मु0अ0सं0 508/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया
मुजफ्फरनगर से अक्षय ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed

Share