राकेश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) चंडीगढ
चंडीगढ़। सेक्टर-9डी स्थित मूव टू अबरॉड फर्म के खिलाफ करीब 35 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर तीन करोड़ ठगने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि आरोपी अपना आफिस बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी फर्म पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं।पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव भरतपुर जाटान निवासी हरशरण सिंह, सतनाम सिंह व अन्य ने बताया कि उन्होंने सेक्टर-9 डी स्थित मूव टू अबरॉड इमीग्रेशन फर्म से विदेश जाने के लिए अनुबंध किया था। करीब 35 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस फर्म को विदेश जाने के लिए रुपये दिए हुए थे। किसी से 10 लाख तो किसी से 15 लाख रुपये लिए गए थे। फर्म ने करीब 3 करोड़ की ठगी की है। पीड़ितों ने पुलिस को फर्म में बैठने वाले कर्मचारियों के नाम की सूची भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l