August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साईबर ठगो ने प्रसिद्ध अस्पताल के मालिक को लगाया लाखो का चूना,डेढ माह तक लगातार निकालते रहे खाते से रूपये,तहरीर के बाद पुलिस जुटी जांच मे।

मुजफ्फरनगर पुलिस के लाखो प्रयासो के बाद भी जनपद में साइबर ठगी के मामले रुक नहीं पा रहे हैं। अभी तक तो साईबर अपराधी कम पढे लिखे लोगो को ही अपना शिकार बनाते थे लेकिन अब साइबर ठगों ने पढे लिखे लोगो को भी चूना लगाना शुरू कर दिया है ताजा मामला मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश जैन के खाते से भी डेढ़ माह के अंदर 4.62 लाख रुपये निकाले का सामने आया है। तहरीर मिलने के बाद इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी खोजबीन शुरू कर दी।
आपको बताते चले कि मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन का वर्धमान अस्पताल के नाम से एक हास्पिटल है। नई मंडी कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि जानसठ रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने 12 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच में 27 बार यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से 4 लाख 62 हजार रुपये निकाल लिए। डा. मुकेश जैन ने बताया कि काफी व्यस्त रहने के कारण इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन जब उनके पास बैंक के खाते का स्टेटमेंट आया, तो इसका पता चला। नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed

Share