सहारनपुर की थाना चिलकाना पुलिस ने दो बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 25000/- रूपये के इनामी शातिर बदमाश को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा/02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद की है बदमाश का दूसरा साथी पुलिस की आखो मे धूल झोककर फरार हो गया है प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु सघन चैकिंग/गश्त की जा रही है । इसी क्रम में *आज दिनांक 06.02.2024* की रात्रि को थाना चिलकाना पुलिस द्वारा कस्बा चिलकाना में सुल्तानपुर रोड पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आपके थाने का वांछित अभियुक्त अपने एक अन्य साथी के साथ सहारनपुर से कालू माजरा वाले रास्ते की ओर आ रहा है । सूचना पर पुलिस टीम कालू माजरा मोड पर चैकिंग करने लगी । तभी 02 व्यक्ति 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) पर कालू माजरा की तरफ से आते दिखायी दिये । जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रूके तथा मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने लगे। जिससे मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपने करीब आते देख जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा *जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है* जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया । घायल बदमाश की पहचान *मुमताज पुत्र इस्तयाक निवासी मौहल्ला मजहर हसन कस्बा व थाना चिलकाना, सहारनपुर* के रूप में हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना चिलकाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/24 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम का वांछित अभियुक्त है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । *यह शातिर बदमाश पूर्व में कईं बार गम्भीर अपराधों मे जेल गया है।* फरार बदमाश की तलाश हेतु काम्बिग की जा रही है ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l