December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ट्रक से टक्कर मारने के बाद दबंगई दिखाने और मारपीट करने वाले चेयरमैन के साथीयो को चरथावल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव व थाना प्रभारी चरथावल जसवीर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगण को अमीगढ पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 02.12.2024 को वादी श्री राजीव कुमार पुत्र श्री रुप सिंह निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि ट्रक चालक द्वारा उनकी गाडी में टक्कर मारी गयी तथा उनके व गाडी में बैठे अन्य व्यक्तियों के साथ मारपीट की घटना कारित की गयी। तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 241/2024धारा 281/190/191(2)/191(3)/109/115(2)/352/324(4)/131 /351(3)/117(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अन्य अभियुक्तों की पहचान की गयी। थाना चरथावल पुलिस द्वारा आज दिनांक 14.12.2024 को घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*

*1-* उस्मान त्यागी पुत्र अब्दूल बारिक निवासी मौहल्ला मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*2-* भूरा उर्फ शहरयाब पुत्र आबिद हुसैन नि0 मौहल्ला चौहट्टा कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1-* निरीक्षक  जयकिशोर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*2-* उ0नि0  सुरेन्द्र सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*3-* है0का0 696 मनोज सिरोही थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*4-* का0 2084 सोनवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

 

 

Share