
मुजफ्फरनगर। एसबीआई बीकानेर एंड जयपुर शाखा के तत्कालीन एकाउंटेंट मुर्तजा खान के खिलाफ सोने से भरा लॉकर गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट के आदेश पर गबन की धारा में मुकदमा दर्ज कर मंडी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की है।एसबीआई शाखा प्रबंधक अर्जित कुमार ने कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
आरोप है कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का विलय 31 मार्च 2017 को भारतीय स्टेट बैंक में होने के बाद स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर नई मंडी शाखा का सभी सामान एसबीआई नई मंडी शाखा की अधिकारिता में आ गया था। सामान में एसबीआई बीकानेर एंड जयपुर का सोने से भरा लाॅकर नंबर-16 भी था। 22 मई 2022 को उत्तराधिकार वाद तय होने पर मंडी निवासी रामन ने लॉकर की मांग करने पर बैंक शाखा एकाउंटेंट से लाॅकर के बारे में जानकारी की गई।
उन्होंने लाॅकर नंबर-16 सहित उसका रिकाॅर्ड रजिस्टर में न होने की जानकारी दी। एसबीआई नई मंडी शाखा प्रबंधक ने इस बारे में कोतवाली मंडी व एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। प्रार्थना पत्र देकर एसबीआई बीकानेर एंड जयपुर शाखा के तत्कालीन एकाउंटेंट मुर्तजा खान निवासी माडल टाउन गांव सूजड़ू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर अब कोर्ट के आदेश पर गबन की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l