September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बुढाना पुलिस ने दबोचे दो मोबाईल झपटमार, हाथ से छीनकर कर भाग जाते थे मोबाईल, चोरी की बाईक सहित 11 मोबाईल किये बरामद,दो नाजायज तमंचे भी लगे हाथ,पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट का करते थे स्तेमाल।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर का कस्बा बुढाना पिछले काफी समय से मोबाईल झपटमारो का पंसदीदा क्षेत्र बना हुआ था काले रंग की स्पलैंडर बाईक से चलते हुए मोबाईल पर बात करते शख्स के हाथो से मोबाईल छीन कर हवा की तरह फरार हो जाते थे जब तक मोबाईल धारक कुछ समंझ पाता था तब तक ये दोनो भूत की मानिंद गायब हो जाते थे इस तरह की घटनाओ का संज्ञान लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना प्रभारी बुढाना को इन घटनाओ पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया जिसके बाद थाना बुढाना पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर मोबाईल लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर मोबाईल चोर/लुटेरे अभियुक्तगण को बसी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी/लूटे गए 11 मोबाईल(विभिन्न कम्पनी के), 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद कर लिया

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 06.04.2023 को मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना में अलग-अलग स्थानों पर राह चलते लोगों से 02 मोबाईल छीन कर ले जाने की घटना कारित की गयी थी। थाना बुढाना पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीम द्वारा दौराने चेकिंग बसी तिराहा के पास से दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर मोबाईल चोर/लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त मोबाईल लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम–*
*1.* नदीम पुत्र मौहम्मद अली निवासी रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*2.* इमरान पुत्र बाबू निवासी रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।

*पुछताछ विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग बुढाना व सरधना क्षेत्र से राह चलते हुए व्यक्तियों से मोबाईल फोन छीन लेते थे तथा मजबूरी बताकर कम दामों पर बेच देते थे। अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना में दिनांक 06.04.2023 को मोबाईल लूट की उपरोक्त 02 घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है।

*बरामदगीः-*
➡️02 मोबाईल (थाना क्षेत्र बुढाना से लूटे गए)।
➡️09 मोबाईल चोरी/लूटे हुए(विभिन्न कम्पनी के)।
➡️02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
➡️01 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल(चोरी की)।
➡️01 फर्जी नम्बर प्लेट नं0 HR 06 V4694 ।

*गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0स0 153/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना बुढाना मु0नगर
*2.* मु0अ0स0 154/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना बुढाना मु0नगर
*3.* मु0अ0स0 156/23 धारा 307/414/420/465 भादवि0 व 3/25/27 ए एक्ट थाना बुढाना मु0नगर

*गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0स0 153/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना बुढाना मु0नगर
*2.* मु0अ0स0 154/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना बुढाना मु0नगर
*3.* मु0अ0स0 156/23 धारा 307/414/420/465 भादवि0 व 3/25/27 ए एक्ट थाना बुढाना मु0नगर

*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–*
*1.* प्र0नि0 श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री मागेराम कर्दम थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 352 अनुज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1923 सुधीर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2093 राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share