
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री हिमांशू गौरव व प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री ब्रजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर अभियुक्तगण को खतौली तिराहा कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 20 हजार रुपये, 36 एटीएम कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 23.10.2023 को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि एटीएम से रुपये निकालते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी करके वादी का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22.10.2023 को एटीएम से रुपये निकालने आए व्यक्ति से धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* खालिद पुत्र खलील निवासी डाबर तालाब संगम विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
*2.* प्रमोद पुत्र जल सिंह निवासी मौ0 विकास नगर थाना कोतवाली लोनी गाजियाबाद ।
*3.* जावेद पुत्र जहूर निवासी डाबर तालाब मौ0 संगम विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एटीएम से रुपये निकालने आने वाले लोगों को बातों में उलझाकर उनकी सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे।
*बरामदगीः-*
➡️ 20 हजार रुपये नगद।
➡️ 36 एटीएम कार्ड(विभिन्न बैंको के)
➡️ 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
➡️ 02 चाकू नाजायज
➡️ 01 सेन्ट्रो कार (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 गजेन्द्र सिहं थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1923 सुधीर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1377 नकुल सागवान थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l