जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.10.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 हत्यारे अभियुक्तगण को बायवाला चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से मृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड व 02 मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 04.10.2023 को थाना बुढाना पुलिस को ग्राम कुरथल के जंगल में सुबह एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शव की पहचान करायी गयी तो शव की पहचान बादल पुत्र गुलाब उम्र 18 वर्ष निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी। थाना बुढाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 05.10.2023 को गठित टीमों द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त ब्लेड व 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* सुमित पुत्र सुनील निवासी मौ0 पीठ बाजार कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* अजय पुत्र प्रीतम निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* अंकुर पुत्र चरणदास निवासी मौ0 तहसील के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* रितिक पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण/हत्या का कारण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सुमित उपरोक्त ने बताया कि मैने बादल उपरोक्त को उसके घर से ले जाकर शराब पिलाकर नशे मे किया था जिसके लिए मुझे 1500 रुपये दिये गये थे तथा बाद में 50 हजार रुपये देने का वादा अजय व अंकुर उपरोक्त द्वारा किया गया था। जब बादल नशे में हो गया तो उसे अंकुर व रितिक अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर कुरथल कट पर ले गये तथा कुछ समय बाद दिल्ली से अजय उपरोक्त भी आ गया। इसके पश्चात अजय, अंकुर व रितिक उपरोक्त द्वारा बादल की हत्या कर दी गयी और अंत में अजय द्वारा सरजिकल ब्लेड से बादल पर कई वार किये थे। अजय उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में मेरे भाई की जहर के कारण मृत्यु हो गयी थी जिसका शक मुझे बादल पर था इस कारण मैने अंकुर, रितिक औऱ सुमित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार बादल की हत्या की गयी।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ मृतक का मोबाईल फोन।
✅ घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड, 01 हीरो एक्सट्रीम मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीएन 5328 व 01 पल्सर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीएल 5504।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* व0उ0नि0 रामवीर सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 तेजवीर सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1426 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1564 अनीश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 2093 राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l