मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौंटा साहिब
बिलासपुर चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर पुलिस ने हरियाणा के 2 लोगों से 2 किलो 160 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को लिया हिरासत में लिया है। मामले की डीएसपी राजकुमार स्वयं गंभीरता से कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस ने एनएच चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नौणी चौक के पास चैकिंग नाका लगाया हुआ था। पुलिस टीम की नाकाबंदी मे चैकिंग के दौरान एक हरियाणा नम्बर की अल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका गया और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो पुलिस टीम की आखे खुली की खुली रह गई जिसकी वजह थी कार मे छिपा कर रक्खी गई करीब सवा दो किलो अवैध चरस पूछताछ करने पर दोनो आरोपीयो जितेंद्र कुमार निवासी रूखी डाकघर गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा व विकास निवासी कनसला जिला रोहतक सवारो को हिरासत मे ले लिया अब पुलिस टीम इन दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने कर जानकारी जुटा रही है कि चरस की इतनी बड़ी खेप ये दोनो लोगकहां से लाए और कहां ले जा रहे थे।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l