
युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
प्राप्त जानकरी के अनुसार आज दिनांक 26.06.2023 को बादी मुर्सलीन पुत्र सलीम नि० मौ० गुलाम आलिया कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर के द्वारा 1. समर पुत्र सरवर 2. शाहरुख पुत्र नदीम 3. अनस पुत्र अनीस निवासीगण मौहल्ला गुलाम औलिया कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर 4. अज्ञात साथी नाम पता नामालूम द्वारा वादी के चाचा मुर्तजा पुत्र अल्लाबदा निवासी मोहल्ला गुलाम औलिया करबा गंगोह जिला सहारनपुर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मस्कट से जान से मारने की नियत से एक राय होकर जानलेवा फायर कर करने, जिसमे वादी के चाचा मुर्तजा के गंभीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में मु०अ०सं० 175/2023 धारा 504/506/307 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी गंगोह के कुशल नेतृत्व में थाना गंगोह पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त समर पुत्र सरवर नि० मौ० गुलाम औलिया कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर को तिराहे के पास आम के बाग के सामने कस्बा गंगोह स०पुर से 01 देशी मस्कट (पोनी नाजायज 12 बोर) व 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। अस्लाह बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट की वृद्धि की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं. शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।
समर उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि अभी कुछ दिन पहले मुर्सलीन से झगड़ा हो गया था। जिसमें मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया था, उसके बारे मे बात करने हेतु मैं अपने साथियों शाहरूख व अनस के साथ मौहल्ले में गया था। मुकदमे को लेकर मेरी मुर्तजा से बहस हो गयी थी जिसमें मुझे गुस्सा आ गया था। मैने
अपने पास रखी मस्कट से फायर कर दिया था और वहां से भाग गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
समर पुत्र सरवर नि० मौ० गुलाम औलिया कस्बा व थाना मगोह जिला सहारनपुर
गिरफ्तार अभियुक्त समर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 44/2023 धारा 323/325/504/506 भादवि चा० थाना गंगोह स०पुर 2. मु०अ०स०] 159/2023 धारा 323/336/504/506 भादवि चा० थाना गंगोह स०पुर
बरामदगी का विवरण:-
01 देशी मस्कट (पोनी नाजायज 12 बोर) व 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l