September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शाहपुर ने मुठभेड के बाद दबोचे दो गौवंश के कातिल, कब्जे से गौं मास और गौंकशी के औजार किये बरामद,आरोपी ने पुलिस पर किया था तमंचे से फायर,एक अभियुक्त पर आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज है मुकदमे, थाना शाहपुर की लिस्ट मे दर्ज है दस नंम्बरी।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

जहां एक तरफ पुलिस त्योहारी सीजन को देखते हुए आपसी सौहार्द बढाने के लिए जगह जगह समाज के सम्मानित और सभ्य नागरिको के साथ बैठक कर कर के आपसी भाईचारा बनाने के प्रयास कर रही है वही एक समुदाय के लोग सरकार और पुलिस के इस प्रयास को पलिता लगाने का काम कर रहे है बहुसंख्यक समाज जिस गाय को पूजनीय मानता है वही अल्पसंख्यक समाज के कुछ लोग गौवध जैसा जघन्य अपराध करने से बाज नही आ रहे है आपको बता दे कि थानाध्यक्ष शाहपुर विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 07.04.2023 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड गौकशी करते समय 02 अभियुक्तों को जंगल ग्राम तावली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त इमत्याज पुत्र नसीम निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर थाना शाहपुर का टॉप-10 अभियुक्त है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 65 किलोग्राम गौमांस, गौकशी के उपकरण, 01 तमंचा 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* इमत्याज पुत्र नसीम निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।*(थाना शाहपुर पर टॉप-10)*
*2.* सोएब पुत्र नसीम निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त इमत्याज का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 427/16 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0स0 615/16 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0स0 417/17 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0स0 176/18 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0स0 182/18 धारा 147,148,149,224,307,333,336,353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0स0 398/22 धारा 307,398,401 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0स0 400/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0स0 43/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 65 किलोग्राम गौमांस।
*2.* गौकशी के उपकरण- लकडी का गुटका, 01 दाव, 02 छुरी, 01 रस्सी।
*3.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*4.* 01 नाजायज चाकू।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 मोहित कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 404 उमेश कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1015 पवन कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2121 अनुज कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1852 नवदीप सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share