July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दो ट्रैक्टरो की रेस मे गई एक युवक की जान,रेत बजरी और लकडी से भरा ट्रैक्टर ओवररेट के दौरान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ड्राईवर ट्रैक्टर छोड मौके से हुआ फरार।

 

सोनू आदित्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) बिजनौर 

शनिवार, 19 अक्टूबर को सुबह लगभग 8:00 बजे भागूवाला से नजीबाबाद की ओर जा रहे रेत बजरी से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रेस लगाने के दौरान ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली के बोनट पर बैठे जटपुरा बोंडा निवासी ऋषिपाल पुत्र देहला की दबकर मौत हो गई।घटना के बाद दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीएम नजीबाबाद कुंवर बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक नजीबाबाद ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लिया और ऋषिपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

You may have missed

Share