अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुज़फ्फरनगर
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपार पुलिस की सिमर्थी मार्ग पर गौशाला के पीछे आम का बाग के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त घायल सहित कुल 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया 01 मोबाईल, चोरी की 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 10.02.2025 को अभियुक्तगण द्वारा सिसौना कट के पास से मोबाईल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 17.02.2025 को थाना छपार पुलिस टीम द्वारा छपार से सिमर्थी जाने वाले रास्ते पर गौशाला के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी 01 मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर आकर रुक गयी । चेकिंग हेतु जब पुलिस टीम उक्त मोटरसाइकिल की तरफ चली तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा तेजी से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया जिस कारण से मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए गौशाला के पीछे आम के बाग में घुस गए । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा बाग की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* समीर उर्फ चिकनी पुत्र गुलफाम निवासी गंधौर उर्फ हुजूर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
*2.* कामिल पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
01 मोबाईल (लूटा गया )
01 मोटरसाईकिल नं0 यूपी 12 बीए 4296 (चोरी की)
01 तमंचा मय 02 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त समीर उर्फ चिकनी उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 24/25 धारा 304(2) /317(2) बीएनएस थाना छपार मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु0अ0सं0 87/22 धारा 380/411 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु0अ0सं0 171/23 धारा 380/411 भादवि थना मण्डी धनौरा अमरोहा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त कामिल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 रोहित चौधरी थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 505 अमित यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 1226 शिवम थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 2236 वेदराम थाना छपार, मुजफ्फरनगर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l