*नैनीताल जनपद* में एक ओर देशभर से भारी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु नैनीताल और आस-पास के क्षेत्रों नैनीताल, कैची धाम, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर आदि की ओर रुख कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर *चिलचिलाती धूप और गर्म मौसम* के बावजूद *नैनीताल पुलिस पूरी तत्परता के साथ जनसेवा में जुटी हुई है। यातायात सुचारू चल रही है।*
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में आज दिनाँक 20-04-2025 को वीकेंड के दृष्टिगत नैनीताल, भवाली, कैची, भीमताल और काठगोदाम जैसे प्रमुख स्थानों पर *सुगम और निर्बाध यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात* किया गया है।
*हर चौराहे, प्रमुख मोड़ और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान सक्रिय* रूप से कार्य कर रहे हैं, *ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।*
*एसएसपी मीणा ने कहा कि बढ़ते यातायात के दबाव* के कारण *थोड़ा बहुत जो भी जाम की समस्याएं आ रही है उसको खुलवाने के लिए नैनीताल पुलिस लगातार प्रयासरत* है।
“नैनीताल पुलिस पर्यटकों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। *हमारा प्रयास है कि हर आने वाला व्यक्ति न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का भी अनुभव करे।”*
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !