अंशुल मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून
राजधानी की राजपुर रोड पर मर्सिडीज़ बेंज कार द्वारा मारे गए चार मजदूरों की मौत के जिम्मेदार मामा और भांजे पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं पूरी रात भर देहरादून पुलिस ने दिल्ली और चंडीगढ़ के चक्कर कट कट कर और मोबाइल सर्विलांस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों के अनुसार कार को मामा चल रहा था और भांजा साथ वाली सीट पर बैठा था रफ्तार के रोमांस के कारण कार संतुलन खोकर सड़क किनारे चल रहे मजदूरों को रोंदती हुई एक स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार कर फरार हो गई थी पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर मामा भांजा को गिरफ्तार कर लिया है पूरी खबर के लिए बस थोड़ा सा इंतजार बाकी हैl
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !