अंशुल मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून
राजधानी की राजपुर रोड पर मर्सिडीज़ बेंज कार द्वारा मारे गए चार मजदूरों की मौत के जिम्मेदार मामा और भांजे पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं पूरी रात भर देहरादून पुलिस ने दिल्ली और चंडीगढ़ के चक्कर कट कट कर और मोबाइल सर्विलांस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों के अनुसार कार को मामा चल रहा था और भांजा साथ वाली सीट पर बैठा था रफ्तार के रोमांस के कारण कार संतुलन खोकर सड़क किनारे चल रहे मजदूरों को रोंदती हुई एक स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार कर फरार हो गई थी पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर मामा भांजा को गिरफ्तार कर लिया है पूरी खबर के लिए बस थोड़ा सा इंतजार बाकी हैl
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
वीकेंड पर मसूरी जाने वाले पर्यटक हो जाये सावधान, देहरादून पुलिस ने वेकेंड पर बनाया यातायात का प्लान, परेशानी से बचने के लिए ले इस खबर का संज्ञान!
लगभग 900 बीघा जमीन पर जिला प्रसासन ने लहराया अपना परचम, प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों द्वारा देहरादून में बिना अनुमति भूमि क्रय या अनुमति लेकर क्रय भूमि का उचित उपयोग न करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।