विम्मी ठाकुरी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) जयपुर
इंडियाज गॉट टैलेंट ’ विवाद में नया अपडेट सामने आया है। अब तक इस मामले में जहां रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा समेत 42 लोगों को समन भेजा गया था। वहीं अब इस शो के सभी एपिसोड से जुड़े तमाम लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल के इंस्पेक्टर जनरल, यशस्वी यादव ने दी। उन्होंने कहा, ‘अब तक शो के सभी एपिसोड में शामिल हुए तमाम मेंबर्स पर एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों ने जांच के दायरे में आने वाले सभी वीडियो को हटाने का आदेश दिया था और जांच पूरी होने तक शो का अकाउंट भी निष्क्रिय करने का आदेश दिया था। साइबर अधिकारियों ने पहले विवादित वीडियो हटाया और फिर कॉमेडियन समय रैना को मामले से जुड़ी सभी सामग्री हटाने का निर्देश दिया।’
यशस्वी यादव ने आगे जानकारी दी, ‘अब तक कलाकारों, निर्माताओं और इन्फ्लुएंसर्स समेत कुल 42 लोगों को तलब किया गया है। मुख्य आरोपियों में समय रैना, अपूर्व मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया शामिल हैं। देवेश दीक्षित, रघु राम और एक अन्य व्यक्ति के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इंडियाज गॉट लैटेंट के निर्माता समय रैना को रणवीर, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। कॉमेडियन अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण देश में नहीं हैं, जबकि अन्य लोग विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए एनसीडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने में विफल रहे। रणवीर, अपूर्वा, आशीष, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जबकि समय और जसप्रीत सिंह के साथ-साथ शो के आयोजक बलराज घई को 11 मार्च को उपस्थित रहने को कहा गया है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l