July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर की थाना मण्डी साइबर हेल्प डैस्कटीम ने साइबर ठगी के माध्यम से फ्रॉड कर ठगे गये 1,04,482/- रुपये की शत प्रतिशत धनराशि पीडित के खाते मे करायी वापसl

युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार ) 

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम व पीडितो के खाते से साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गयी धनराशि को वापस कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डी साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा आज पीडित माज पुत्र जहीर अहमद निवासी पिलखन तला थाना मण्डी जनपद सहारनपुर के साथ आनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी की गई 1,04,482/- रूपये शतप्रतिशत धनराशि पीडित के खाते में वापस करायी गयी। पीडित द्वारा थाना मण्डी साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर ठगी की शिकायत 23101250012203 पंजीकृत करायी गयी थी। शत प्रतिशत धनराशि वापस पाकर पीडित ने थाना कोतवाली मण्डी पुलिस का आभार प्रकट किया है।

Share