युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार )
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम व पीडितो के खाते से साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गयी धनराशि को वापस कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डी साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा आज पीडित माज पुत्र जहीर अहमद निवासी पिलखन तला थाना मण्डी जनपद सहारनपुर के साथ आनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी की गई 1,04,482/- रूपये शतप्रतिशत धनराशि पीडित के खाते में वापस करायी गयी। पीडित द्वारा थाना मण्डी साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर ठगी की शिकायत 23101250012203 पंजीकृत करायी गयी थी। शत प्रतिशत धनराशि वापस पाकर पीडित ने थाना कोतवाली मण्डी पुलिस का आभार प्रकट किया है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l