July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहत्रधारा रोड पर लगने वाले स्पीड ब्रेकरो ने दो दिन मे ही तोडा दम, रिम्बल स्ट्रिप लगाने मे नही हो रहा ऐडेसिव का स्तेमाल, सडके ठोकी गई कीले टायरो का निकाल रही दम।

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून 

चकराता रोड के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार का कहर देखने के बाद देहरादून के ज़िलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से सडको का निरिक्षण कर गाडीयो की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए तेज रफ्तार वाली सडको पर स्पीड ब्रेकर लगाने का फैसला लिया था जिसके चलते सी सहस्त्रधारा रोड पर भी स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है लेकिन ब्रेकर लगाने वाला ठेकेदार जिस गति से रिम्बल स्ट्रिप को लगा रहे है उसी स्पीड से खराब गुणवत्ता और गलत तरीके से लगाने के चलते ब्रेकर उखड रहे है आपको बता दे कि सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क से लेकर कुल्हान तक जगह जगह रंम्बल स्ट्रिप लगाने का काम चल रहा है लेकिन इन स्ट्रिप को चिपकाने के लिए कैमिकल का उपयोग नही किया जा रहा है केवल कीलो को ठोक कर ही काम खत्म कर रहे है जिसके कारण ब्रेकर पर गाडी गुजरने के समय तेज आवाज के साथ रिम्बल स्ट्रिप का कंपन साफ सुना जा सकता है इसी कंपन के कारण ये स्ट्रिप उखड रही है और सडक मे ठुकी हुई कील टायरो को तो जख्मी कर ही रहा है वही दूसरी और कीसी बडी दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है जब इस आशिये मे हमने ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी से बात करनी चाही तो उनका फोन व्यस्त मिला ।

You may have missed

Share