राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
चकराता रोड के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार का कहर देखने के बाद देहरादून के ज़िलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से सडको का निरिक्षण कर गाडीयो की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए तेज रफ्तार वाली सडको पर स्पीड ब्रेकर लगाने का फैसला लिया था जिसके चलते सी सहस्त्रधारा रोड पर भी स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है लेकिन ब्रेकर लगाने वाला ठेकेदार जिस गति से रिम्बल स्ट्रिप को लगा रहे है उसी स्पीड से खराब गुणवत्ता और गलत तरीके से लगाने के चलते ब्रेकर उखड रहे है आपको बता दे कि सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क से लेकर कुल्हान तक जगह जगह रंम्बल स्ट्रिप लगाने का काम चल रहा है लेकिन इन स्ट्रिप को चिपकाने के लिए कैमिकल का उपयोग नही किया जा रहा है केवल कीलो को ठोक कर ही काम खत्म कर रहे है जिसके कारण ब्रेकर पर गाडी गुजरने के समय तेज आवाज के साथ रिम्बल स्ट्रिप का कंपन साफ सुना जा सकता है इसी कंपन के कारण ये स्ट्रिप उखड रही है और सडक मे ठुकी हुई कील टायरो को तो जख्मी कर ही रहा है वही दूसरी और कीसी बडी दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है जब इस आशिये मे हमने ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी से बात करनी चाही तो उनका फोन व्यस्त मिला ।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |