December 26, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बदरीनाथ – हेमकुंड में जमकर बर्फबारी, देहरादून में बारिश

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून में झमाझम बारिश हुई। सुबह से देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। मसूरी में भी बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई। यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चली।

उधर चमोली जिले में सोमवार तड़के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। साथ ही निचले इलाकों में भी बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी से यहां तापमान में गिरावट आई, जिससे ठंड बढ़ गई। पहाड़ों में हुई बारिश से मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली।
वहीं अन्य पहाड़ी जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश हुई। हालांकि काशीपुर, पंतनगर, रुद्रपुर में धूप खिली रही। अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर में बादल छाए रहे। वहीं भीमताल में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।

You may have missed

Share