टिहरी पुलिस ने बीते एक सप्ताह के अंदर 17 शिव भक्त कांवड़ियों को डूबने से बचा लिया प्रचालित कावड़ मेला के दौरान जल पुलिस व आपदा राहत दल के कर्मचारीयों के द्वारा दिनांक 11.7.2025 से दिनांक 19/7/2025 तक 17 शिव भक्तों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। यह शिव भक्त गंगा स्नान करने हेतु अलग-अलग प्रदेशों से आए थे गंगा नदी का बहाव तेज होने के कारण गंगा नदी की तेज लहरों में आ गए
जिसे जल पुलिस व आपदा राहत दल व SPO के कर्मचारीयों के द्वारा सकुशल गंगा नदी से रेस्क्यू किया गया
*रेस्क्यू किये गए शिव भक्तों के नाम*
1अनिल कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार उम्र 18 वर्ष
2 तरुण कुमार पुत्र श्री दलबीर कुमार उम्र 24 वर्ष
3 जितेंद्र कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश उम्र 31 वर्ष
4 राकेश कुमार पुत्र विरेंद्र कुमार उम्र 18 वर्ष
5 अंकित पुत्र श्री प्रेमचंद उम्र 26 वर्ष
6 भारत कुमार पुत्र श्री योगेश कुमार उम्र 24 वर्ष
7 रमेश कुमार पुत्र श्री राजेंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष
8 राहुल पुत्र श्री जोगिंदर सिंह उम्र 24 वर्ष
9 सोनू पुत्र श्री देशराज सिंह उम्र 19 वर्ष
10 मोहित कुमार पुत्र श्री रोबिन सिंह उम्र 28 वर्ष
11 साहिल पुत्र श्री जयसिंह उम्र 17 वर्ष
12 योगेश कुमार पुत्र श्री शिव कुमार उम्र 26 वर्ष
13 कुलदीप पुत्र श्री रमेश कुमार उम्र 28 वर्ष
14 राहुल सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष
15 सचिन कुमार पुत्र श्री पुष्पेंद्र कुमार उम्र 38 वर्ष
16 ओंकार सिंह पुत्र श्री रंजीत सिंह उम्र 20 वर्ष
17 गौरव कुमार पुत्र श्री जोगिंदर सिंह उम्र 25 वर्ष
यह सभी शिव भक्त दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश से गंगा स्नान करने के लिए थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के घाटों पर आए थे ।
रेस्क्यू जल पुलिस आपदा राहत दल व SPO के कर्मचारीयों के द्वारा किया गया
More Stories
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने एसटीएफ की मदद किया नशे पर बड़ा प्रहार, भारी मात्रा मे अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,करीब 15 लाख रुपयों बताई जा रही है स्मैक की कीमत, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है आरोपी !
सावन के पवित्र माह ने भोले के स्वागत मे जुटी देहरादून पुलिस, एसपी ऋषिकेश ने कावड़ियों को फल और बिस्किट के साथ पैय प्रदार्ध किये वितरित, शिव भक्तो को उनकी कठिन यात्रा सुखमय होने की कि कामना !
दून पुलिस फिर बनी मददगार, कांवड यात्री को हार्ट अटैक आने पर पुलिस द्वारा समय रहते पहुँचाया उसे अस्पताल, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बची कावड़ यात्री की जान