August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अतिक्रमणकारी शहीद स्थल को भी नही बख्श रहे , शहीदो के अपमान पर MDDAक्यो है खामोश?

उत्तराखंड राज्य गठन के लिए अपनी जान लुटा देने वाले शहीदो के अपमान पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की खामोशी पर उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने शहीद स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण एवं शहीद स्थल की गरिमा समाप्त करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई कि शहीद स्थल पर नगर पालिका परिषद के माध्यम से कराये जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाय अन्यथा जनता के साथ आंदोलन करना पडे़गा।आज शहीद स्थल पर समिति के कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां पर शहीद स्थल पर नगर पालिका परिषद के माध्यम से कराये जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका परिषद शहीद स्थल पर रोपवे के निकट दो मंजिला भवन अवैध रूप से बना रही है और तीसरी मंजिल का कार्य जारी है। जिसका समिति कड़ा विरोध करती है। क्यो कि तीसरी मंजिल बनने से शहीद स्थल का महत्व समाप्त हो जायेगा। क्यो कि यह स्थान शहीद पित्रों का है जिनका अपमान किया जा रहा है। उनका अपमान पूरे पहाड़ की लाखों जनता का अपमान है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि शहीद स्थल का विस्तारीकरण किया जायव उक्त स्थल पर नगर पालिका परिषद के माध्यम से कराये जा रहे कार्य तो तत्काल बंद किया जाये व साथ ही नियम विरूद्ध कार्य करवाने पर कानूनी कार्रवाई की जाय। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो मसूरी की जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदेालनकारी मंच देवी गोदियाल, सिफन कोर्ट आवासहीन समिति के महामंत्री राजेंद्र सेमवाल, सुरेंद सिंह पंवार, संजय टम्टा, व उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी मौजूद रहे।

You may have missed

Share