कल रात स्कॉर्पियो गाड़ी UK07FX 1009 जो देहरादून से धनोल्टी जा रही थी जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे, धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर अपनी गाड़ी को पार्क करते हुए रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने पर गाड़ी चालक द्वारा अनियंत्रित होकर पार्किंग स्थल की बेरीकेट तोड़कर पार्किंग से नीचे गिर कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उक्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए घायलों को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है।
*मृतक*
1 हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष
2 दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष
निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल।
*घायल*
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
2 दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष
निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल।
3 विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।
More Stories
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद
नशे के खिलाफ एसएसपी देहरादून के जाल में लगातार फंस रहे नशे के कारोबारी, रायपुर पुलिस ने दो नशे के बड़े कारोबारियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से करीब नौ लाख रुपयों की अवैध चरस की बरामद,
देहरादून की राजपुर पुलिस ने बेलगाम बाउंसरो को लगायी लगाम, बार के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी मालिक को पीट पीट कर कर दिया था लहू लुहान, पुलिस ने चारो बाउंसारो को सीखा दिया हद में रहने का पाठ !