मुजफ्फरनगर की भोपा पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 18/19.12.2024 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अथाई में 01 युवक का शव पडा हुआ है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भोपा, थाना प्रभारी भोपा मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक युवक की पहचान मोना पुत्र कौशल निवासी अथाई थाना भोपा, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई। थाना भोपा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया तथा फॉरेंसिंक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भोपा पर मु0अ0स0 324/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को आलाकत्ल रॉड के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* बुद्धन पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम अथाई थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️आलाकत्ल 01 रॉड लोहे की
*हत्या का कारण-* गिरफ्तार अभियुक्त बुद्धन उपरोक्त द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक मोना मेरे साथ अकसर मारपीट करता था, दिनांक 18.12.24 को भी हम लोग एक कार्यक्रम से आये थे तो मोना द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी थी। इससे क्रोधित होकर मैने मोना की लोहे की रॉड से हत्या कर दी थी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* थाना प्रभारी विजय सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 नरेश सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 सतेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 मनीष थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 ललित थाना भोपा,
More Stories
देहरादून का आई एस बी टी अब नहीं बनेगा पानी का तालाब, डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों से हुआ शुरू l
लापरवाह ट्रक चालक ने लॅच्छीवाला टोल पर तीन कारो को कुचला, दो लोगो की कार मे पिचककर हुई दर्दनाक मौत, देखिये घटना का लाइव वीडियो l
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे, युवाओं के बीच पहुंच मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप्स