देहरादून
दिनांक 11-11-2024 को ओएनजीसी चौक पर हुई वाहन दुर्घटना में दुर्घटना के कारणो के सभी सम्भाविंत पहलुओ की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है, जांच के दौरान पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त इनोवा वाहन के शहर में घुमने के दौरान की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेजें प्राप्त हुई है, जिसमें उक्त वाहन राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड से बल्लीवाला व बल्लूपुर तक तथा उक्त मार्गो पर स्थित पुलिस प्वांइन्टस में साधारण गति से जाते हुए दिखायी दिया था।
दुर्घटना से पूर्व बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य वाहन काफी तेज गति से गया, जिसकी स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पायी, दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए युवक का वर्तमान में सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसके होश में आने के बाद ही वाहन के बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य तेज गति से जाने के कारण स्पष्ट हो पायेंगे। इसके अतिरिक्त दुर्घटनाग्रस्त कन्टेनर किशननगर चौक से लगभग 06 मिनट में 1.5 किमी की दूरी तय कर ओएनजीसी चौक पहुंचा था, जिससे यह स्पष्ट है कि उक्त मार्ग पर कन्टेनर की गति सामान्य थी। आरटीओ की टेक्निकल टीम द्वारा भी घटनास्थल व दुर्घटनाग्रस्त वाहनो का निरीक्षण किया गया लेकिन जिस हादसे मे 6 घरो के चिराग बुझ गये आखिर वो गाडी इस कदर कैसे चूर चूर हो गई बडा सवाल है अगर देहरादून पुलिस दो कैमरो की फुटेज जारी करके अपनी पीठ थपथपा रही है तो बडा सवाल खडा हो जाता है कि पुलिस के ही अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा ने शहर भर मे दौड लगाई थी बाकि कैमरो की फुटेज कंहा गई और आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुर्घटनास्थल पर गाडी की स्पीड 150 पार क्यो बताई गई आखिर जो दुसरी लग्जरी कार उस वक्त रेस मे शामिल थी उसकी फुटेज क्यो नही आई घटनास्थल पर जो कैमरे लगे थे उसकी रिकार्डिंग का क्या हुआ इस हृदयविदारक दुर्घटना के बाद पुलिस ने ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाये क्योकि आज हमारी टीम ने अपनी आखो से एक लाल रंग की वैगन आर कार को नशे मे धुत 5 लडको को तेज आवाज मे म्युजिक बजाते हुए तेज गति मे सहत्रधारा से रायपुर की तरफ जाते देखा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन उस कार का पुलिस को पता तक नही चला जिसका मतलब ये हुआ कि राम भरोसे देहरादून चल रहा है जबकि आज पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक ने भी फरमान जारी किया है लेकिन उस पर अभी तक कोई अमल भी शुरू नही हुआ आखिर और कितने घरो के चिराग बुझने का इंतजार देहरादून की मित्र पुलिस कर रही है ऐसे ही अभी कई सवाल है जिनका जवाब मिलना जरूरी है।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक