September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

करीब एक सौ कैमरे देखे तो पकडा गया “बीडी” साथी की मदद से दिया था कई चोरियो को अंजाम,चोरी गये जेवरात सहित बरामद हुई रूपये की 1,20000 नकदी ।

*उधमसिंहनगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी किए सोने के आभूषण व लाखों की नगदी बरामद।*
कोतवाली काशीपुर शहर क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं में कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा FIR नंबर 11/2023 37/23, 749/22, 629/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था शहर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं के खुलासे को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था उक्त टीम द्वारा उक्त अज्ञात चोरों की तलाश व कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए करीब 90 से 100 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के पश्चात आज प्रातः मुरादाबाद रोड ढेला पुल के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमा में चोरी गए आभूषण एवं नकदी की बरामदगी बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मोहम्मद रईस निवासी निवासी मोहल्ला अल्ली खां काली बस्ती चौकी बांसफोड़ान कोतवाली काशीपुर।

2. जावेद खान पुत्र रिसाल अहमद निवासी ग्राम चिलकिया थाना रामनगर जनपद नैनीताल

बरामद माल का विवरण

1. चारों नकबजनी की घटनाओं में चोरी गए गले की चेन, कंगन, पेंडेंट, अंगूठी आदि
2.1.20.000 (एक लाख बीस हजार रुपए नकद)

 

You may have missed

Share