July 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरि के द्वार मे नहीं रुक रहे गौ हत्या के मामले,आखिर क्या कर रहे है तेज़ तरार्र एसएसपी के गौ रक्षा स्क्वायड सिपहेस्लार, पथरी पुलिस ने फिर किया एक गौ हत्यारे को गिरफ्तार, पकडे गये विधर्मी के कब्ज़े से करीब 250 किलो गौ मांस किया बरामद,

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार को हरि का द्वार कहा जाता है हिन्दू धर्म मे आदिकाल से हरिद्वार की मान्यता है लेकिन जब से हरिद्वार छेत्र मे विधर्मियों के पैर पड़े है तभी से हरिद्वार मे अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है जिसमे सबसे ज्यादा मामले हिन्दू धर्म को आहत करने वाला अपराध गौ हत्या है लेकिन हरिद्वार पुलिस की लापरवाही के चलते गौ हत्यारो की पौ बारह हो रही है और समय समय पर लगातार गौ हत्या के मामले सामने आ रहे है ताज़ा मामला हरिद्वार के थाना पथरी मे सामने आया है जब हरिद्वार पुलिस ने गोकशी करने वाले 01आरोपी को धर दबोच लिया पकडे गये आरोपी के पास से 250 किलो गौमांस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ गौतस्करो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा दिनांक 22.07.2025 की सांय को सूचना पऱ ग्राम ऐथल में आरोपी इसरार को उसके घेर में गोकशी करते हुए मौके से 250 किलोग्राम गौमांस तथा गौकशी उपकरण के साथ पकड़ा गया जिसके विरुद्ध थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l

 

*नाम पता आरोपी*

इसरार उर्फ़ भूरा पुत्र हबीब निवासी ऐथल थाना पथरी हरिद्वार।

 

*मौके से बरामदगी**

1- 250 किलोग्राम गौवंशीय मांस

2- गौकशी के उपकरण

 

*पुलिस टीम-*

1-व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी

2- उ0नि0 रोहित कुमार

3- कांनि0 नारायण सिंह

4- कानि0 अजीत तोमर

You may have missed

Share