January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सोशल मीडिया पर हथियारो का दिखावा पडा भारी,हरिद्वार पुलिस ने 6 दबोचे,एक रिवाल्वर और पाचँ तमंचे बरामद

 

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हरिद्वार पुलिस ने दो अलग अलग जगहो से 6 लोगो को एक लाइसेंसी रिवाल्वर और पाँच अवैध तमंचो के साथ 6लोगो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ये सब लोग सोशल मिडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मो पर हथियारो के साथ फोटो और विडिओ डाल कर लोगो पर रौब गालिब कर दहशत फैला रहे थे जिसके बाद कुछ लोगो ने पुलिस को शिकायत की तो एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मामले को गम्भीरतापूर्वक लेकर सभी थानों को अवैध असलाह रखने वाले व उसकी खरीद फरोख्त करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।

जिसके क्रम में कोतवाली रानीपुर व CIU हरिद्वार की संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई।
इसी के फलस्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुईं की चार व्यक्ति बीएचईएल स्टेडियम के पास सीढ़ियों पर बैठे है। जिनके पास अवैध असलाह है जो की किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी तो चार व्यक्ति मौके से पकड़े गए। जिन्होंने अपना नाम अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल, मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित थाना रानीपुर, उज्ज्वल चौहान उर्फ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल व अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी C 8सुभाष नगर ज्वालपुर बताया। जिसकी जामा तलाशी पर 04 अवैध तमंचे व 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। जिन से कड़ी पूछताछ की गई तो बताया कि इन असल्लाह को हम लोगों को डराने धमकाने व डर का माहौल बनाए रखने हेतु रखते हैं।और दो व्यक्ति सिंबल तिराहा सलेमपुर के पास दो व्यक्ति मौके से पकड़े गए। जिन्होंने अपना नाम आकाश सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी शिवालिक नगर थाना रानीपुर व राजन सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर रानीपुर बताया। अभियुक्त आकाश सैनी की जामा तलाशी ली गई तो उससे एक अदद रिवाल्वर बरामद हुई। जिसके संबंध में पूछा गया तो बताया कि यह मेरे पिता प्रवीण सैनी की लाइसेंसी रिवाल्वर है। जिसका प्रयोग में शौक में व दिखावे के रूप में करता हूं। दूसरे व्यक्ति राजन सिंह उपरोक्त की जामा तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। जिनसे कड़ी पूछताछ की गई तो बताया कि इन असल्लाह को हम लोगों को डराने धमकाने व डर का माहौल बनाए रखने सोशल मीडिया पर असलाह के साथ फोटोशूट कराने हेतु रखते हैं। अभियुक्त आकाश सैनी द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर का गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। जिस संबंध में लाइसेंसी प्रवीण सैनी के विरुद्ध लाइसेंसी शर्तों का उल्लंघन करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

 

 

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1.आकाश सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

2.राजन सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

*बरामद माल*
(1) 01 अदद तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस।
(2) 01 लाइसेंसी रिवाल्वर

1-अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल
2- मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित थाना रानीपुर
3- उज्ज्वल चौहान उर्फ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल
4 – अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी C 8सुभाष नगर ज्वालपुर.

अभियुक्त उज्जवल चौहान उर्फ मिक्की के विरुद्ध थाना कनखल में धारा 307 का अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
बरामद माल
(1) कुल 4 तमंचे
(2) 04जिन्दा कारतूस
*पुलिस टीम*
1- श्री रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी कोतवाली रानीपुर
3- उप निरीक्षक समीप पाण्डेय कोतवाली रानीपुर
4- का0 दीप गौड़
5-का0 प्रमोद
6. क0 कर्म सिंह
7. क0 अनिल राणा
*CIU टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट
उप निरीक्षक श्री रणजीत तोमर
कां० हरबीर
कां० उमेश कुमार
कां० अजय कुमार
कां० पदम
कां० मनोज

You may have missed

Share