राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार, पौड़ी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत पौड़ी जनपद में 945 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों ) में मतदाता वोट डालेंगे। आगामी चुनावों के लिए पैदल दूरी को देखते हुए 12 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं, मतदाताओं की संख्या को देखते हुए 11 पोलिंग बूथ का उसी भवन में दूसरे पोलिंग बूथ में समायोजन किया गया है। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की जिले में तैयारियां जोरों पर है। वर्तमान में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। पौड़ी जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में पूर्व में 944 पोलिंग बूथ थे। इस बार 945 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए वर्ष 2023 में पोलिंग बूथों का पुनर्निधारण किया गया था। दो किलोमीटर से अधिक दूरी को देखते हुए 12 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ऐसे भवन जहां एक से अधिक मतदेय स्थल थे, वहां मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पोलिंग बूथों को उसी भवन में स्थापित अन्य पोलिंग बूथों में समायोजन किया गया है। ऐसे बूथों की संख्या 11 है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !