July 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वार्ड नंबर 4के बूध नम्बर 29 और 30 पर वोटरो का हंगामा जारी , बीएलओ की लापरवाही से करीब 300 वोट हुए नदारद।

देहरादून के वार्ड नम्बर 4 के बूथ नम्बर 29 और 30 पर वोटरो का हंगामा लगातार जारी है वोटरो के आनुसार इस वार्ड के करीब 300 वोटरो का वोटर लिस्ट मे नाम नही होने के चलते सब लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पा रहे है पोलिंग बूथ के बाहर वोटरो ने सैक्टर इंचार्ज को अपनी आपत्ति दर्ज कर बीएलओ पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने विरोध करने वाले सभी पूर्व वोटरो को मतदान केन्द्र से बाहर का रास्ता दिखा दिया लेकिन वोटर लिस्ट मे नाम कटने वाले वोटरो का कहना है कि ये लोग पिछ्ले करीब तीस चालीस वर्षो से वोट करते आ रहे है लेकिन इस बार किस साजिश के चलते उनका वोट काटा गया है समंझ से परे है 

Share