मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 26 जून 2025 को विकासनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान त्यागी फार्म हाउस से आगे अजीत नगर केनाल रोड से आती हुए स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग हेतु रोका गया तो कार चालक पुलिस को देखकर वाहन को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर चैक किया गया तो कार चालक गोपाल प्रसाद के पास से 960 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा कार चालक को मौके से गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त कार swift dezire को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवालों विकासनगर पर NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जागरण पार्टी में गाड़ी चलाने का कार्य करता है, उसके द्वारा उक्त चरस एक बाबा से खरीदी गई थी, जिसे वह करीब 04-05 वर्षो से जानता था। अभियुक्त की योजना उक्त चरस को छोटी-छोटी मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की थी, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये बाबा के संबंध में जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त ;-*
गोपाल प्रसाद पुत्र स्व० श्री जगदंबा प्रसाद निवासी – सी0टी0- 25 डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण -*
1- 960 ग्राम अवैध चरस *(कीमत करीब 02 लाख रूपए)*
2- स्विफ्ट डिजायर कार नं०- HR 70 E 2009
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ०नि० संदीप पंवार
3- का0 सौरभ कुमार
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार