राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
आज कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम ने नाव घाट ऋषिकेश में आकस्मिक चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर उल्लास कुमार एम0जी0 पुत्र पी0 मणि को 01 किलो 64 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे मु0अ0सं0- 323/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त बेहद शातिराना अंदाज में बाबा का भेष बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- उल्लास कुमार एम0जी0 पुत्र पी0 मणि निवासी सफुलम राजीव गांधी लेन, तिरवन्तपुरम, केरल, हाल पता- काली मन्दिर मायाकुण्ड थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र – 46 वर्ष।
*बरामद माल*
(1)- कुल बरामद 1064.5 ग्राम अवैध गांजा *(अनुमानित कीमत 28 हजार रूपये)*
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2- कानि0 विनीत कुमार
3- कानि0 संजय सेंजवाल
4- कानि0 अंकुल कुमार
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
4 माह से लम्बित वेतन को लेकर आक्रोश में है एमकेपी (पी०जी०) कालेज के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
सावन का महीना शुरू होते ही नीलकंठ महादेव मंदिर मे लगने लगी भोले के भगतो की भीड़,कांवण यात्रा के प्रथम चरण मे शिवभक्तों की उमड़ती भीड़-भाड़ के बीच सतर्क पौड़ी पुलिस,सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पूरे जोश व मनोयोग के साथ ड्यूटी निभा रहे पुलिस के जवान।