August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाज बदमाश किये गिरफ्तार,बाईक से आकर झपट ले गये थे रूपयो का थेला,पुलिस ने 24 घंटो मे ही पहुंचा दिया हवालात।

दिनांक: 20-03-2024 को वादी कुटीराम पुत्र प्रेम सिंह निवासी मेदनीपुर बद्रीपुर तहसील विकासनगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 20-03-2024 की दोपहर एस0बी0आई0 बैंक सहारनपुर रोड विकासनगर से निकाले गये 10000/-रुपये, जिन्हे वादी द्वारा कपडे के थैले में रखा गया था, को बैंक से घर वापस आते समय दो मोटरसाईकिल सवार लडकों ने लूट लिया और मौके से फरार हो गये। जिस पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर धारा: 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को कडे निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 20-03-2024 की देर सांय राजपाल नर्सरी के पास पोंटा रोड विकासनगर से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01- साबिर पुत्र इरफान व 02- आरिफ पुत्र माजिम को घटना में लूटे गये 10000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: यू0के0-16-ए-3915 मो0सा0 सहित 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की वे दोनों मजदूरी का कार्य करते है तथा नशे के आदी हैं। मजदूरी के कार्य से गुजारा करना तथा नशे की पूर्ति करना सम्भव नहीं हो पा रहा था, जिस कारण उनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये घटना को अंजाम दिया गया था।

*नाम पता अभियुक्तगण:*

01- साबिर पुत्र इरफान निवासी वार्ड नं0 09 हसनपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
02- आरिफ पुत्र माजिम निवासी वार्ड नं0 09 हसनपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष

*बरामद माल :-*

1- 10000/- रुपये
2- वाहन संख्या: यू0के0-16-ए- 3915 मो0सा0 पल्सर

*पुलिस टीम :-*

1- उ0नि0 कविन्द्र सिंह राणा, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
2- हे0कानि0 353 नीरज शुक्ला
3- कानि0 1665 निर्भय नारायण
4- कानि0 1654 जितेन्द्र

You may have missed

Share