September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सब्जी की ठेली पर मोल-भाव करने से हो गया ठेली वाला नाराज, सब्जी विक्रेता ने दो भाईयो सहित ग्राहक से की मारपीट,चाकू हाथ मे पकड़कर दी जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दो आरोपीयो को खिलाई हवालात की हवा,


सब्जी की ठेली पर मोल-भाव करना कभी-कभार कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसकी मिसाल थाना बसंत बिहार क्षेत्र मे अतिक्रमण कर लगाई गई ठेली पर देखने को मिला प्राप्त जनकारी के अनुसार थाना हाजा पर पंकज सिंह पुत्र श्री जनेश्वर सिंह निवासी राम बिहार नियर घनशाला डेंटल क्लीनिक बल्लूपुर थाना बस स्टैंड कैंट देहरादून* द्वारा थाने पर तहरीर दी की *दिनांक 21 जुलाई 23* को वादी सब्जी लेने बल्लूपुर चौक के पास गया था बल्लूपुर चौक के पास *सादिक अली सड़क किनारे सब्जी की ठेली की दुकान है सब्जी लेते समय सादिक अली के छोटे भाई द्वारा बदतमीजी करने पर मेरे द्वारा उसे रोकना चाहा तो तीनों भाइयों ने मिलकर वादी के साथ मारपीट गाली-गलौज करते हुए जान से मारने* की धमकी दी दी गई जिस पर तत्काल *प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार महोदय* द्वारा प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर वादी के प्रार्थना पत्र पर अंतर्गत धारा 323/ 504/ 506 आईपीसी बनाम सादिक अली आदि उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं एवं *विवेचना उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को देकर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश* दिए गए! विवेचक द्वारा आज *दिनांक 22 जुलाई 23* को *

अभियुक्त*
*(1) सादिक अली*
*(2) जीशान*
*पुत्र गण साबिर अली निवासी गण कालिंदी एनक्लेव को बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार* किया गया !

*पुलिस टीम*
================
*(1) ADD si नरेंद्र सिंह*
*(2) का. अनिल*
*(3) का. शार्दुल*

You may have missed

Share