सब्जी की ठेली पर मोल-भाव करना कभी-कभार कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसकी मिसाल थाना बसंत बिहार क्षेत्र मे अतिक्रमण कर लगाई गई ठेली पर देखने को मिला प्राप्त जनकारी के अनुसार थाना हाजा पर पंकज सिंह पुत्र श्री जनेश्वर सिंह निवासी राम बिहार नियर घनशाला डेंटल क्लीनिक बल्लूपुर थाना बस स्टैंड कैंट देहरादून* द्वारा थाने पर तहरीर दी की *दिनांक 21 जुलाई 23* को वादी सब्जी लेने बल्लूपुर चौक के पास गया था बल्लूपुर चौक के पास *सादिक अली सड़क किनारे सब्जी की ठेली की दुकान है सब्जी लेते समय सादिक अली के छोटे भाई द्वारा बदतमीजी करने पर मेरे द्वारा उसे रोकना चाहा तो तीनों भाइयों ने मिलकर वादी के साथ मारपीट गाली-गलौज करते हुए जान से मारने* की धमकी दी दी गई जिस पर तत्काल *प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार महोदय* द्वारा प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर वादी के प्रार्थना पत्र पर अंतर्गत धारा 323/ 504/ 506 आईपीसी बनाम सादिक अली आदि उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं एवं *विवेचना उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को देकर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश* दिए गए! विवेचक द्वारा आज *दिनांक 22 जुलाई 23* को *
अभियुक्त*
*(1) सादिक अली*
*(2) जीशान*
*पुत्र गण साबिर अली निवासी गण कालिंदी एनक्लेव को बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार* किया गया !
*पुलिस टीम*
================
*(1) ADD si नरेंद्र सिंह*
*(2) का. अनिल*
*(3) का. शार्दुल*
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात