देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आज भी उत्तराखंड के लिए राहत भरा दिन रहा। आज लगातार चौथे दिन भी एक भी मरीज मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आज कुल 93 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही।
बता दें कि, अब तक उत्तराखंड में कुल 35 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक 7 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 1820 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 1452 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 333 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
More Stories
फेक आईडी वालों पर DG सूचना बंशीधर तिवारी का वार, अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक, SSP को सौंपी शिकायत, सौंपे साजिश के पुख्ता सबूत
मोबाइल चार्जर से करंट लगने से मजदूर की मौत,
सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार और पारदर्शिता के प्रयास रंग ला रहे हैं, उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, पंजाब, त्रिपुरा के साथ ‘सी’ कैटेगरी में अग्रणी स्थान पर उत्तराखंड