माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के साथ आगे बढ़ते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत *STF और ऊधमसिंहनगर पुलिस* द्वारा कल देर रात्रि में की गई संयुक्त कार्यवाही में *थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर राजू पुत्र रहमत अली (निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जनपद लखीमपुरखीरी, उ.प्र.) को 4 कुंतल 34 किलोग्राम गांजा* परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त एक *आयशर कैंटर वाहन (UK06CB4534*) के जरिए *झारखंड से मादक पदार्थ* ला रहा था, जिसकी *अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये* से अधिक आंकी गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अक्सर उत्तराखण्ड से झारखंड, उड़ीसा, बिहार आदि राज्यों में सामान ले जाता है और लौटते समय नशे की खेप लाता है। इस बार वह *रुद्रपुर की एक प्लाई फैक्ट्री से एसी लेकर झारखंड* गया था और वापसी में *सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा* लेकर लौट रहा था ताकि इसे ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में ऊँचे दामों में बेचा जा सके।
इस संबंध में *थाना पुलभट्टा पर FIR संख्या 52/2025, धारा 8/20/29/60 NDPS Act* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*बरामदगी का विवरण:*
▪️ 04 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध गांजा
▪️ आयशर कैंटर वाहन संख्या: UK06CB 4534
*गिरफ्तार अभियुक्त:*
▪️ राजू अली पुत्र रहमत अली, उम्र 35 वर्ष
निवासी ग्राम बिलवा, थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
*वांछित अभियुक्त:*
▪️ सुरेश गुप्ता (पता की पुष्टि की जा रही है)
*पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने इस उपलब्धि की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही ड्रग्स के विरुद्ध हमारे अभियान को बल प्रदान करने वाली है और पुलिस की सतर्कता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है।*
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!