देहरादून: उत्तराखंड में अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। साथ ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों को पूर्व परीक्षा के आधार पर आंकलन कर अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। वहीं लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसको लेकर शिक्षा सचिव ने आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को अगली कक्षा में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। यानी कक्षा 1से लेकर 8 तक सभी छात्रों को पास समझ जाएगा। साथ ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी निर्देश जारी हुए। इन कक्षाओं के जिन छात्रों की परीक्षाएं संपन्न हो गई है उनका परीक्षा परिणाम तैयार होगा। यदि कक्षा 9 और 11 में कोई छात्र किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाया है और वह मासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर पास नही हो पाता है तो उसके लिए 2 माह के अंदर परीक्षा आयोजित की जाएगी। यानी फेल छात्रों को पास होने का मौका दिया जाएगा।
इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी आदेश जारी हुए। लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके लिए परीक्षा कराने से 10 दिन पहले रुके हुए पेपरों की तिथि घोषित की जाएंगी।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !