*मेडिकल स्टोर संचालक के घर से कुल 24000 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत*
जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों अवैध (शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन आदि) तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में * पुलिस अधीक्षक देहात* व * क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान लगातार जारी है।
————————————-
दिनांक 24 अगस्त 2022 को गठित टीम को द्वारा मुखबिर खास के द्वारा सूचना दी गई कि दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के पास स्थित देव मेडिकल हेल्थ केयर का संचालक राहुल नशीले कैप्सूल बेचता है और अपने घर में रखता है उसके घर में बहुत मात्रा में नशीले कैप्सूल मिल सकते हैं। ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना से अवगत कराते हुए दिनांक 24 अगस्त 2022 को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती की मौजूदगी में देव मेडिकल हेल्थ केयर के संचालक राहुल के घर से कुल 24000 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*-
************************
1- राहुल कुमार पुत्र नाथूराम निवासी मालवीय नगर गली नंबर 1 हरिद्वार रोड ऋषिकेश देहरादून
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त