*उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण* हेतु गठित उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की *अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक * के मार्गदर्शन एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे* के आदेशानुसार पुलिस परिवारजनों के लिए विभिन्न *क्रियाकलापों/ कार्यक्रमों का आयोजन* किया जा रहा है।
इसी क्रम में *नववर्ष-2023 के अवसर पर उपवा* के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस परिवार *बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं (बड़े बच्चों की देशभक्ति/ छोटे बच्चों की कार्टून प्रतियोगिता, नीबू रेस, सुई रेस) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग* किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा एवं प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार* द्वारा *उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को चाकलेट, बिस्किट व टॉफियाँ* आदि वितरित की गयी। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लागातार जारी रहेंगे।
More Stories
महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय बेसमेंट में जलभराव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, सचिव ने त्वरित जांच के निर्देश दिए,जलभराव पर सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिवस में रिपोर्ट तलब की !
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी