राज्य में पहली बार – विज्ञान को नई दिशा देने वाली पहलें
विज्ञान रेडियो 88.8 MHz की स्वीकृति
राज्य में पहली बार विज्ञान रेडियो 88.8 MHz को स्वीकृति मिली है। यह पहल विज्ञान को सरल, रोचक और जनहितकारी स्वरूप में प्रत्येक घर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
She for STEM’ कार्यक्रम का शुभारंभ
महिलाओं और छात्राओं को STEM क्षेत्रों में प्रेरित करने हेतु पहली बार She for STEM कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जिसके माध्यम से हजारों छात्राओं को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण मिल रहा है।
सभी 13 जनपदों में ‘Labs on Wheels’ की शुरुआत
राज्य के सभी 13 जनपदों में पहली बार एक-एक मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला Lab on Wheels संचालित होने लगी है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक प्रयोगात्मक शिक्षा उपलब्ध हो रही है।
60 पेटेंट सूचना केंद्रों की स्थापना
राज्य के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में पहली बार 60 पेटेंट सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो नवाचार, शोध एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत कर रहे हैं।
साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रीमियर लीग – राज्यव्यापी आयोजन
पहली बार राज्य के सभी जनपदों और ब्लॉकों में साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रीमियर लीग आयोजित की जा रही है, जिसमें हजारों छात्र शामिल होकर विज्ञान के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड में विज्ञान और नवाचार को जन आंदोलन बनाने का हमारा संकल्प अब साकार रूप ले रहा है। UCOST द्वारा पहली बार शुरू की गई ये पहलें न सिर्फ हमारे युवाओं को नई दिशा दे रही हैं, बल्कि विकसित उत्तराखण्ड @2027 और विकसित भारत @2047 के संकल्प को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं। हम चाहते हैं कि विज्ञान की रोशनी हर गांव, हर स्कूल और हर घर तक पहुँचे। हमारी सरकार युवा वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, स्टार्टअप्स और विशेष रूप से बेटियों को STEM क्षेत्रों में अग्रसर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड आने वाले समय में विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में देश का प्रेरक राज्य होगा।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !