September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने मोबाईल झपटमारो के गैंग को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब सवा लाख रूपयो के मोबाईल किये बरामद, पलक झपकते ही मोबाईल झपटकर हो जाते थे फुर्र, मंहगे मोबाईल फोनो को ही बनाते थे निशाना।

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर

आतंक का पर्याय बन चुके मोबाईल झपटमार गैंग पर “उधम सिंह नगर पुलिस का डंडा चल ही गया जिसमे उधमसिंहनगर की जसपुर क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह के गैंग लिडर सहित 03 बदमाशो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 01 लाख 20 हजार कीमत के चोरी किए 03 मोबाईल फोन बरामद किये है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.01.2024 को रास्ते चलते सचिन तोमर मोबाईल फोन पर बात करते हुए जा रहा था अचानक गर्ग हास्पिटल के पास मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्तियो ने झपट्टा मारकर सचिन तोमर का फोन छीन कर चोरी कर लिया था व दिनांक 27.01.2024 को रास्ते चलते शैफाली मोबाईल फोन पर बात करते हुए जा रही थी अचानक कलियावाला मोड के पास
मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्तियो ने झपट्टा मारकर सैफाली का फोन छीन कर चोरी कर लिया था ।
वादीगण की तहरीर के आधार पर उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में *मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 42/2024, 43/2024 धारा 356/379 भा0द0वि0* पंजीकृत किया गया थाs ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर में 04 टीमो का गठन कर घटना के अनावरण हेतू आदेशित किया गया था ।

👉🏻प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिहं 👨🏻‍✈️के नेतृत्व में टीमो द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटनास्थल के आस पास कैमरो 📷 का गहनता से अवलोकन करते हुए पुछताछ की गई व आज दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर मण्डावाखेडा कट के पास भगवन्तपुर रोड जसपुर से 03 अभियुक्तगण को गैंग लिडर काशान के साथ गिरफ्तार कर इनके कब्जे से झपट्टा मारकर चोरी किये गये 03 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 अद्द मोटरसाईकिले बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411/34 भा0द0वि0 की बढोतरी की गई ।

👉🏻गैंग लिडर अभियुक्त काशान शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में मोबाईल चोरी में थाना ठाकुरद्वारा से जैल जा चुका है । तीनो अभियुक्तगण मोटरसाईकिलो से घुम-घुमकर जसपुर क्षेत्र में रास्ते चलते व्यक्तियो से मोबाईल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर लेते थे जिससे कई बार अचानक झपट्टा लगने से रास्त चलते व्यक्ति भी खतरे में आ जाता था ।अभियुक्तगण को अग्रीम कार्यवाही हेतू माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*बरामदगी-*

1-एक अद्द नीले रंग का मोबाईल फोन 📱 XIAOMI कम्पनी का , कीमत 75000/- रुपये ।

2-एक अद्द आसमानी रंग का मोबाईल फोन 📱INFINIX कम्पनी का , कीमत 20000/- रुपये ।

3-एक अद्द आसमानी रंग का मोबाईल फोन 📱REALME कम्पनी का , कीमत 35000/- रुपये ।

4-एक अद्द मोटरसाईकिल 🏍️ सुजुकी UK18B-0993 (घटना में प्रयुक्त)

5- एक अद्द मोटरसाईकिल 🏍️ आई स्मार्ट UK18D-4259 (घटना में प्रयुक्त)

*गिरफ्तार अभियुक्त-*🔗?
1- काशान पुत्र मो0 हसीब निवासी आवास विसास थाना जसपुर उम्र 20 वर्ष

2-मो0 उस्मान पुत्र मो0 साहिद हुसैन निवासी मोहल्ला छिपियान अन्सारी वालीd गली थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष

3- मो0 फैसल पुत्र मो0 हनीफ निवासी मोहल्ला छिपियान हाथे वाली गली थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष

You may have missed

Share